BHU ENTRANCE EXAM 2019 : पहले दिन शामिल हुए 65 हजार से अधिक परीक्षार्थी

Desk
0

BHU एंट्रेंस एग्जाम का जंग शुरू , पहले दिन शामिल हुए 65 हज़ार से अधिक अभ्यर्थी

●बनारस हिन्दू युनिवर्सिटी में स्नातक और स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए मंगलवार से प्रवेश परीक्षाएं प्रारम्भ हो गयीं। पहले दिन के लिये बनारस सहित देश भर के परीक्षा केंद्रों पर कुल 65252 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए। आज की परीक्षा में जहाँ स्नातक में 59834 अभ्यर्थी तो स्नातक में 5408 अभ्यर्थी पंजीकृत किये गये हैं।

परीक्षा नियंत्रक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्नातक और स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षाएं आज से शुरू हो गयी हैं। इस वर्ष 4 लाख 95 हज़ार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जो पिछले साल की तुलना में 45 हज़ार अधिक है।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया किऊ स्नातक के 28 और स्नातकोत्तर के 116 पाठ्यक्रमों के लिए 45 शहरों में ओएमआर शीट एवं 115 शहरोंमें कम्प्यूटरीकृत ऑनलाइन परीक्षा हुई। इसके लिए विश्वविद्यालय परिसर में भी 20 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं।

परिकक्षा नियंत्रक ने बताया कि पहले दिन सुबह 9 से 11 बजे तक बीकॉम ऑनर्स में 30624 और एलएलबी के 10092 अभ्यर्थी परीक्षा के लिये पंजीकृत हैं। वहीं स्नातक के ही 3 बजे से 5.30 बजे तक बीएड में 17133 अभ्यर्थी, बैचलर ऑफ़ वोकेशन में 1985 अभ्यर्थी परीक्षा पंजीकृत किये गये हैं।

स्नाकोत्तर में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक में एमएससी एन्वायरमेंटल साईंस में 1703 अभ्यर्थी, एमपीएड में 879 अभ्यर्थी एवं दोपहर 3 शाम साढे पांच बजे तक एमए लिंग्विस्टिक में 338 और फारेंसिक साइंस में 2488 अभ्यार्थी पंजीकृत हैं।

Source : BHU Diaries

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)