#बीएचयू प्रवेश परीक्षा पैटर्न में हुआ है जबरजस्त बदलाव, छात्र हैं अनभिज्ञ..! #thematvala

Desk
0

वर्ष 2019 - 20 प्रवेश परीक्षा के पुराने पाठ्यक्रम को बीएचयू द्वारा बदलकर नया पाठ्यक्रम लागू किया गया है जिसमें अब कुछ विषयों के लिए कॉमन पेपर होगा । हम आपको सामान्य जानकारी देदें कि स्नातक के लिए कला और सामाजिक विज्ञान के लिए संयुक्त परीक्षा होगी मेरिट अलग बनेगी , वहीँ परास्नातक के लिए कुछ विषयों की एक ही परीक्षा होगी जैसे जनसंचार, समाजकार्य, लोक प्रशासन आदि । प्रश्नपत्र में गणित, तार्किक, हिंदी के साथ कुल 120 प्रश्नों को शामिल किया गया है । जबकि पहले गणित के बजाय सामान्य अध्ययन के प्रश्नों की संख्या ज्यादा रहता था । अधिक जानकारी हेतु www.bhuonline.in को देखें ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)