9 मई को मोदी जौनपुर में किस रास्ते से निकलना होगा आसान

Desk
0

जनपद में 09 मई को डायवर्जन प्लांन समय दिन में 12:00 बजे से रात्रि 20:00 बजे तक

1. आजमगढ़ की तरफ से जौनपुर शहर की तरफ आने वाले बड़े वाहनों का डायवर्जन जिलवी तिराहा से देवगांव होते हुए जाएंगे।
2.  मड़ियाहूं कस्बे से शहर की तरफ आने वाले बड़े वाहनों का डायवर्जन मछलीशहर से होते हुए प्रयागराज जाएंगे व वाराणसी जाने के लिए नेवढ़िया जलालपुर होते हुए जाएंगे।
3. मछलीशहर तिराहा से बड़े वाहन मड़ियाहूं से जलालपुर की तरफ होकर वाराणसी चले जाएंगे।
4. बदलापुर चौराहा से बड़े वाहन जौनपुर शहर न आकर सुजानगंज से होकर जाएंगे। सुजानगंज से बदलापुर होते हुए मुंगराबादशाहपुर को जाएंगे।
5.  पूर्वांचल पुलिस चौकी के पास शहर के तरफ आने वाले समस्त बड़े वाहनों को कार्यक्रम समाप्ति तक रोक दिया जाएगा। बड़े वाहन की पार्किंग पूर्वांचल विश्व विश्वविद्यालय मैदान में होगा।
6. मुफ्तीगंज चौकी के पास शहर की तरफ आने वाले समस्त बड़े वाहनों का कार्यक्रम समाप्ति तक रोक दिया जाएगा।
7. थाना जाफराबाद जलालपुर की सीमा पर हौज के आस-पास जलालपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को कार्यक्रम समाप्ति तक रोक दिया जायेगा। और सड़क से हटाकर पार्किंग करायेगें जिससे आने-जाने वालों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो सके।

8. वाराणसी की तरफ से जौनपुर शहर की तरफ आने वाले समस्त बड़े वाहनों को बाबतपुर चौराहा से भदोही की तरफ मोड़ दिया जायेगा।

स्रोत : nayasabera

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)