⚫ सिर के ऊपर झाबे में बैठाकर वृद्ध माँ वोट दिलाने पहुँचा बेटा
खेतासराय(जौनपुर)| श्रवण कुमार अपने अंधे माता - पिता को झाबे में बैठाकर कंधे पर लादकर जहाँ आते-जाते थे साथ में माता - पिता को भी साथ में ले जाते थे। जिसको आज उसी प्रकार से खेतासराय में मतदान के लिए बेटे द्वारा चल पाने में असमर्थ वृद्ध मां को बेटे ने सिर के ऊपर झाबे में बैठाकर लगभग तीन किलोमीटर दूर मतदान केंद्र पर मतदान दिलाने के लिए पहुँचा इसका साथ ही साथ विकास खण्ड शाहगंज सोंधी बूथ पर लगभग 108 वर्षीय वृद्ध मां को बेटे ने गोद में उठाकर मतदान के ले जाते समय देखने को मिला। किशोर गुप्ता ने बताया कि लोकतंत्र को मजबूती के लिए तथा राष्ट्र के हिट के लिए मतदान जरूरी है। पहले मतदान फिर जलपान करना चाहिए यह लोकतंत्र का महापर्व है।
विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के एक बूथ पर कस्बा स्थित लगभग 108 वर्षीय इंद्रावती पत्नी स्व0 हरिहर गुप्ता का पुत्र किशोर गुप्ता चल पाने में असमर्थ वृद्ध मां को गोद मे उठाकर लगभग एक किलोमीटर दूर मतदान केंद्र पर मतदान कराने के लिए पहुँच गए। इसी प्रकार उक्त क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कनवरियां मतदान केंन्द्र के बूथ संख्या 61 पर एक बेटा अपनी वृद्ध मां को झाबे में बिठाकर सिर पर लेकर लगभग 3 किमी दूर वोट दिलाने पहुंचा। उसके मतदान केंद्र पर पहुंचते ही लोगों की नजरें उसी की तरफ टिक गईं। बेटेे के इस सराहनीय कदम को देख बूथ के अंदर तैनात मतदान कर्मचारी भी अपनी सीट से उठकर खड़े हो गए। एक पुलिस कर्मी ने आगे बढ़ कर वृद्धा को नीचे उतरवाया और उनका मतदान करवाया। 85 वर्ष की हो चुकी महरौड़ा गांव निवासी नरजी देवी ने मतदान करने की अपने बेटे फिरतू से इच्छा जाहिर की। जबकि महरौड़ा गांव से 3 किमी दूर कनवरियां गांव में वोट देने जाना था। बेटे फिरतू ने मां की बात को स्वीकार करते हुए सहर्ष तैयार हो गया।