दस लाख संविदाकर्मियों के हक़ और अधिकार के लिए आखिरी सांस तक संघर्ष रहेगा जारी - राज यादव ।The Matvala

Desk
0
जौनपुर । समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के नवनिर्वाचित जिलाउपाध्यक्ष, संयुक्त संविदाकर्मी जनहित संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष व आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक  वेलफेयर एसोसिएशन जनपद जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने संविदाकर्मियों से लिये आयोजित निजी कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि 10 लाख संविदा कर्मियों के समस्याओं को केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा नजरअंदाज कर उनकी समस्याओं का निदान नही किया गया ठीक उसी प्रकार से संविदा कर्मियों ने घर घर जाकर वर्तमान सरकार के खिलाफ प्रचार भी करना शुरू कर दिया है साथ ही साथ प्रत्येक व्यक्ति को यही भी बताया जा रहा है वर्तमान सरकार सत्ते में आने के पहले लखनऊ के झूलेलाल पार्क में हम संविदाकर्मियों के हक़ और अधिकार दिलाने के लिए एक अधिकार दिलाओ नाम से रैली का आयोजन भी किया था जिसमे प्रदेश के समस्त संविदा कर्मियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया था लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार पूरी तरह से सत्ते के नशे में लिप्त हो गई और जब जब संविदा कर्मियों ने सत्ता पक्ष के बिधायक, मंत्री, सांसद से मुलाकात कर अपनी समस्याओं का पक्ष रखा तो बस माननीय महोदय लोग जी आश्वासन की घुट्टी पिलाते रहे है आज आज संविदा कर्मियों की हालत भूखमरी के कगार पर पहुच चुकी है।
श्री यादव ने बताया कि जब  जब अपने हक़ और अधिकार के किये शिक्षा प्रेरक, अनुदेशक, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं, सहित समस्त संविदा कर्मियों ने अपने गृह जनपद, प्रदेश की राजधानी लखनऊ व दिल्ली, में धरना प्रदर्शन आमरण अनसन किया तो उनकी समस्याओं को सुनने के बजाय उन्हें लाठियों से पीट कर मुकदमा दर्ज कर वापस भेज दिया गया।
साथ ही साथ श्री यादव ने कहा संविदाकर्मियों के हक़ और अधिकार के लिए आखिरी सांस तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा तथा  संविदा कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब समस्त संविदाकर्मियों को एकजुट होकर  वर्तमान सरकार के खिलाफ घर घर जाकर सरकार की नीतियों और घिनौने कृत्यों को बताने का तथा संकल्प भी लेना है कि सरकार को सत्ता से उखाड़ कर फेंक कर ही दम लेंगें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)