खेतासराय(जौनपुर) । स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में अज्ञात कारणों से लगी में कई बीघा गेहूँ की खड़ी फसल जलकर राख हो गया। जब तक सूचना पाकर ग्रामीण एकत्र होकर आग पर काबू पाते तब तक सात बीघा फसल जलकर नष्ट हो गया। किसान हाथ मलकर रह गए।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र से स्थित गांव सीधा जैगहा में मंगलवार की दोपहर गेहूँ की खड़ी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे कई बीघा गेहूँ जलकर खाक हो गया। आग इतनी विकराल रूप धारण कर लिया था की उक्त गांव निवासी मिर्ज़ा परवेज, आरिफ़, ताहिर, रकीब के खेत को गांव के गरीब किसान चन्दलाल, आफताब, अरविंद विश्वकर्मा ने अधियाँ पर लेकर गेहूँ की खेती किये थे। लेकिन जब फसल पूरी तरह से पककर तैयार हुई काटने की तैयारी हो रही थी तब तक अज्ञात कारणों से फसल में आग लग गयी जिससे गेहूँ की फसल जलकर राख हो गया। जब गांव में हल्ला-गुहार हो रहा था और लोग एकत्र होकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे तब तक लगभग 5 बीघा गेहूँ की फसल जलकर राख हो गया। वही किसान हाथ मलकर रह गए। आग कैसे लगी लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका।