बसपा प्रमुख के करीबी हैं जौनपुर सदर के गठबंधन प्रत्याशी

Desk
0


तमाम अटकलों के बीच गठबंधन (सपा-बसपा) ने मड़ियाहूं क्षेत्र के रानीपट्टी गांव निवासी श्याम सिंह यादव को घोषित किया है। श्री यादव यूपीस्टेट रायफल एसोसिएशन एवं अवकाश प्राप्त पीसीएस अधिकारी हैं और बसपा प्रमुख मायावती के करीबी अफसरों में से माने जाते थे। पिछले कुछ दिनों से इस सीट के लिए सरगर्मी तेजी से बढ़ गयी थी आखिर कौन सी पार्टी सबसे पहले पत्ता खोलती है।अब बसपा ने इन्हें जौनपुर सदर से मैदान में उतारा है, देखना है कि विपक्षी पार्टियां श्री यादव के सामने किस प्रत्याशी को लाती हैं।
कुछ दिन पहले हमारी टीम ने जौनपुर के लोहिया पार्क में लोगों से जाना था कि उन्हें किस तरह का प्रत्याशी चाहिए, वीडियो का लिंक नीचे है



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)