आईएएस 2018 में कनिष्क कटारिया ने किया टॉप, अक्षत जैन को मिला दूसरा स्थान

Desk
0


2018 लोक सेवा आयोग का रिजल्ट जारी, देखें टॉप टेन की सूची

1. 133664 कनिष्क कटारिया
2. 1104407 अक्षत जैन
3. 0863569 जुनैद अहमद
4. 0856837 श्रवण कुमात
5. 0404032 सृष्टि जयंत देशमुख
6. 1705594 शुभम गुप्ता
7. 6314286 कर्नाटी वरूणरेड्डी
8. 6413775 वैशाली सिंह
9. 2630204 गुंजन द्विवेदी
10. 0879888 तन्मय वशिष्ठ शर्मा
इस परीक्षा में सफल हुए सभी उम्मीदवारों को तीन चरण की परीक्षाओं जैसे- प्री और मेन्स के साथ-साथ पर्सनल इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है । सफल हुए उम्मीदवारों के लिए पर्सनल इंटरव्यू की परीक्षा चार फरवरी 2019 से शुरू की गई थी । यह परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग के धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 कार्यालय में आयोजित की गई थी ।


आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं नतीजे-
सिविल सेवा परीक्षा 2018 के फाइनल नतीजे आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर देखे जा सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)