क्या SAIL के 75000 कर्मचारियों का लोड मुझे लेना चाहिए ? सेल वाले भी कुछ करें।

Desk
0



अनगिनत मेसेज में से एक संदेश पर ध्यान गया। प्रेषक स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया का कर्मचारी मालूम पड़ता है। आप चुनाव को हार जीत के चश्मे से देखना बंद करें। थोड़ा देखना शुरू करें। लोगों के पास परेशानियों का पुलिंदा है। नौकरी नहीं है। जिसे नौकरी है उसे सैलरी नहीं है। जनता को अपने जनता होने के लिए लड़ना होगा। उसके भीतर जनता होने का विकल्प ख़त्म हो गया है।

नमस्कार सर,

मैं स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) जो कि भारत सरकार की 8 महारत्न कंपनियों में से एक है, का एक कर्मचारी हूँ I  लगभग 75,000 कर्मचारी इसमें कार्यरत हैं I  हमारी कंपनी भारतीय रेल के लिए पटरी और पहियों के अलावा ढेर सारी इस्पात से बनी चीजों का निर्माण करती है I  1 जनवरी 2017 से सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों की वेतन वृद्धि लंबित है I अलग अलग स्तर पर लोग हमेशा वेतन वृद्धि जल्द लागु करने की मांगों की लिए कभी काली पट्टी लगाकर एवं और भी अलग-अलग तरीको से प्रदर्शन करते रहे हैं लेकिन आज तक कोई नतीजा नहीं निकला I

2013  से आपके प्राइम टाइम से जुड़ा हुआ हूँ,  पहले भी ईमेल से 1 -2  बार आपसे बात हुई है I आपके पास वक़्त की बहुत कमी है, ये जानते हुए भी आपको बहुत उम्मीदों के साथ पत्र लिख रहा हूँ I  किसी और पर कोई भरोसा नहीं है,
सभी नेशनल सिलेबस के पीछे पड़े हुए हैं I  शुरू से ही मैं नेशनल सिलेबस, जो आज कल चल रहा है उसके खिलाफ रहा हूँ, साथ में काम करने वाले दोस्तों को भी इससे दूर रहने की सलाह देता रहता हूँ I अगर आप हम 75000 कर्मचारियों के लिए सिर्फ 2 मिनट का समय देकर इस मुद्दे को उठाएंगे तो शायद कुछ हल निकल पायेगा I सर हमलोग काफी मजबूर हैं, अलग अलग स्तर पर बहुत प्रयास किया है बहुत लोगों ने लेकिन कुछ नहीं हो पाया है I मैं जानता हूँ कि आप पर लोगों की उम्मीदों का बहुत बोझ है, लेकिन आपका 2 मिनट का समय हम 75000 कर्मचारियों का बोझ कम करने में बहुत मदद करेगा I

इससे संबंधित कुछ अखबारों की कटिंग संलग्न कर भेज रहा हूँ I

धन्यवाद सर !

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)