योग प्रशिक्षण शिविर समाप्त

Desk
0


जौनपुर : नानक पब्लिक स्कूल हरबसपुर फूलपुर जौनपर में चल रहे योग शिविर के सातवे दिन प्रथम सत्र में युवा भारत पतंजलि  योग समिति जौनपुर के जिला महाविद्यालय प्रभारी राज यादव व सदर  तहसील प्रभारी जगदीश योगी के दिशा निर्देशन में छात्र छात्राओं  ने विभिन्न आसन तथा प्रणायमो का योगाभ्यास किया इस दौरान छात्र छत्राओं ने मानसिक तनाव तथा चिंता से मुक्ति दिलाने में सहायक आसनों जैसे योगिंग जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, ताड़ासन, वज्रासन, सिद्धासन,  सुखासन  तथा भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम,
भ्रामरी,प्राणायमो का योगाभ्यास किया योगाभ्यास कराया गया।
समापन के दौरान प्रधानाचार्य सुनील शुक्ला ने योग प्रशिक्षक जगदीश योगी व राज योगी को नानक पब्लिक स्कूल का स्मृति चिन्ह देते हुए आभार ब्यक्त किया।
चेयरमैन मनमोहन सिंह , प्रबन्धक देवेंद्र कौर व प्रधानाचार्य सुनील शुक्ला जी ने समापन करते हुए कहा कि योग जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है योग से मानसिक शक्ति व चरित्र का विकास होता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन मे योग को शामिल करना चाहिये।
इस मौके पर राकेश यादव (पी टी आई) शैलेश यादव, अनुज शर्मा, अश्विनी गुप्ता, सरिता सिंह, ऋचा सिंह,प्रति श्रीवास्तव, शिवांगी सिंह, निलमा सिंह, रुचि तिवारी, साक्षी शुकला,मंजू उपाध्यक्ष,आरती सिंह,नम्रता विश्वकर्मा, वैशाली सिंह, सहित समस्त स्टाफ व छात्र छात्राये उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)