केशरी नर तुम हो मोदी, हम तुम्हारे हाथ हैं..

Desk
0
नमो नमो भारत समुपासक!
नमो नमो हे विघ्नविनाशक!

चिर प्रतीक्षित है तुम्हारा
आगमन हे आर्यमन !
देख माता भारती का
अपमान कैसे हो सहन ?

बाँटने की नीति अपने
देश में हैं देखते.
हैं नहीं अँग्रेज पर
अँग्रेजियत हैं देखते..

चोर कितने बढ़ गए
हैं विदेश में धन रख रहे.
भूल अपनी भारती को
भोग छप्पन चख रहे..

केशरी नर तुम हो मोदी
हम तुम्हारे हाथ हैं.
जीत पंकज पुष्प की हो
हम तुम्हारे साथ हैं..

          - पुष्कर प्रधान
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)