बीएचयू कैम्पस मीडिया के नाम से कोई अधिकृत अकाउण्ट नही है

Desk
0

वाराणसी । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बीएचयू कैम्पस मीडिया के नाम से सोशल मीडिया का कोई अधिकृत अकाउण्ट नही है, कतिपय तत्व बीएचयू कैम्पस मीडिया या अन्य किसी छद्म नाम से बीएचयू के नाम का उपयोग सोसल मीडिया में कर रहे है जो अनाधिकृत है। इस प्रकार के सोसल मीडिया ग्रुप में किसी प्रकार की सूचना डाले जाने पर बीएचयू प्रशासन जिम्मेदार नही होगा। बीएचयू पीआरओ आफिस का आफिसीयल ईमेल probhu@bhu.ac.in तथा व्हाट्सप ग्रुप press@bhunews है, बीएचयू का आफिसीयल ट्वीटर हैण्डल vcofficebhu है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)