तीन दिन पूर्व शाम घर से हुआ गायब
खेतासराय(जौनपुर) । स्थानीय कस्बा स्थित एक वार्ड निवासी युवक का बेटा तीन दिन पहले घर से गुम हो गया। जिसका मानसिक संतुलन ठीक नही बताया जा रहा है। जिसकी तलाश में परिजन इधर-उधर भटक रहे है। अन्ततः थक हार कर पुलिस को तहरीर देकर बेटे की तलाश का गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार कस्बा स्थित वार्ड नं0 2 डोभी निवासी बच्चूलाल का 23 वर्षीय पुत्र निरंजन 24 फरवरी दिन रविवार की शाम लगभग 7 बजे घर से अचानक गायब हो गया। जिसका मानसिक संतुलन ठीक नही बताया जा रहा है। देर रात तक वापिस घर नहीं लौटने पर परिजन खोजबीन शुरू कर दिये। इतना ही नही बल्कि अपने सगे-सम्बन्धियों व रिश्तेदारों के यहाँ तक भी काफी खोजबीन किया लेकिन कही अभी तक सुराग नही लग पाया है। अन्ततः थक हारकर परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी का तहरीर देकर खोजबीन की गुहार लगाई है जिसका रंग सावला, लम्बाई लगभग 5.5 इंच व पहनावा पैंट-शर्ट लाल स्वेटर है।