आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद जौनपुर जिला उपाध्यक्ष व सयुंक्त संविदा कर्मी जनहित संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष राज यादव ने कहा कि आज पूरे भारत मे रंगों का त्योहार होली पूरे जोश और उमंग से मनाया जा रहा है वही उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत वर्ष के साढ़े पांच लाख शिक्षा प्रेरक 40 माह के बकाये मानदेय और संविदा बढ़ोत्तरी को लेकर बेरोजगारी की मार झेल रहे है ।
होली के मौसम में चारो तरह खुसी का माहौल है लोग एक दूसरे से गले मिल रहे है एक दूसरे को रंग और गुलाल लगा रहे है लेकिन वही बेरोजगार शिक्षा प्रेरको के घर मे मानदेय न मिल पाने के कारण सन्नाटा छाया हुआ है।
श्री यादव ने कहा कि बेरोजगार शिक्षा प्रेरको की इस हालत का जिम्मेदार पूरी तरह से केंद्र सरकार व राज्य सरकार है जबकि चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व वर्तमान गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी ने अपनी चुनावी रैली में लखनऊ के झूलेलाल पार्क में 3 अप्रैल 2016 को कहा था कि यदि प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो आप शिक्षा प्रेरको के साथ साथ समस्त संविदा कर्मियों के भी अच्छे दिन आयेंगे लेकिन यह भी वादा एक जुमला बनकर रह गया और आज भाजपा सरकार की तानाशाही की वजह से भारत वर्ष के साढ़े पांच लाख शिक्षा प्रेरको की स्थिति दैनीय बनी हुई है जिससे उनकी होली एक बार फिर से फीकी रह जायेगी।
धन्यवाद।