Varanasi : बीएचयू में इस बार फरवरी में होगा स्पंदन

classroom study
0


वाराणसी । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अंतर संकाय युवा महोत्सव स्पंदन के आयोजन की तिथि तय हो गई है। इस साल यह आयोजन 22 से 26 फरवरी 2019 तक होगा। वहीं इससे पहले वसंत पंचमी पर 10 फरवरी को बीएचयू का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।

इस सांस्कृतिक महाकुंभ में इस 16 संकायों समेत महिला महाविद्यालय, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू) व 4 सम्बद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थी शिरकत करेंगे। इसमें साहित्य, संगीत, नृत्य, रंगमंच और दृश्य कलाओं से संबंधित कुल 31 प्रतियोगिताएं होंगी। विविध कलाओं के इस समागम में 2000 से अधिक विद्यार्थी अपनी प्रतिभा एवं कला-दक्षता का प्रदर्शन करेंगे।

मुख्य आयोजन एम्फीथिएटर ग्राउंड में होगा
विद्यार्थियों की संख्या और आगंतुकों की सुविधा को देखते हुए मुख्य आयोजन एम्फीथियेटर मैदान होगा। इसके अतिरिक्त कला संकाय प्रेक्षागृह, पं ओंकार नाथ ठाकुर प्रेक्षागृह, स्वतंत्रता भवन, डा. राधाकृष्णन हाल, दृश्य कला संकाय सभागार तथा छात्र परिषद भवन स्थित सभागार में भी विविध आयोजन होंगे।

संस्कृतियों का संगम होगा मुख्य आकर्षण
इस युवा महोत्सव में भारतीय शास्त्रीय संगीत (गायन, वादन एवं नृत्य), पाश्चात्य संगीत के साथ साथ लोक एवं आदिवासी नृत्य संगीत सम्बन्धित लोक कलाओं से सम्बन्धित प्रतियोगिताएं होंगी। साहित्य एवं ललित कला से सम्बन्धित प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों को एक बड़ा मंच मिलेगा। वे भारतीय संस्कृति की विविधता से परिचित होंगे। लक्ष्य उनके व्यक्तित्व का बहुआयामी विकास है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)