जौनपुर : स्वयं सेवकों ने जुलाहा बस्ती में जाकर किया श्रमदान

Sachin Samar
0


राम किशुन सिंह महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन राम किशुन सिंह  महाविद्यालय के स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह के  नेतृत्व में   सिद्दीकपुर ग्राम में स्थित जुलाहा बस्ती में जाकर श्रमदान किया और वहां उपस्थित ग्रामीण लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया इस दौरान स्वयंसेवकों ने वहां स्थित सैयद सालार मसूद गाजी की मजार के संपर्क मार्ग की साफ सफाई की शिविर के दूसरे सत्र में मतदान हमारा अधिकार है विषय पर आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मतदान नोडल अधिकारी डॉ अजय विक्रम ने लोकतांत्रिक देश में मतदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में नागरिक संघर्ष समिति आयोजक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि शिविर के माध्यम से छात्रों में परस्पर सहयोग अनुशासन सहनशीलता परोपकार आदि मानवीय गुणों का विकास होता है आगंतुक के प्रति धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय उपाध्याय ने तथा संचालन सीमा यादव ने किया इस मौके पर डॉ अरविंद उपाध्याय, नीलेश पाठक, आलोक श्रीवास्तव गौरव सिंह, पूजा श्रीवास्तव, श्वेता सिंह, शरद सिंह, धर्मशेन सिंह, दिशा मिश्रा, रिया तिवारी, नीलू प्रजापति, जोगिंदर यादव, धनंजय पाठक, शिवशक्तिसिंह, पूजा, प्रशान्त मिश्रा,कविता सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)