अरविन्द असिस्टेन्ट कमिश्नर के पद पर चयनित

Sachin Samar
0

जौनपुर । उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग ने शुक्रवार को परिणाम घोषित किया । जौनपुर के शेखपुर मोहल्ला निवासी अरविन्द कुमार निषाद पुत्र श्री राममूरत का चयन असिस्टेन्ट कमिश्नर वाणिज्य विभाग के पद पर हुआ । अरविन्द वर्तमान में मत्स्य विभाग में इंस्पेक्टर हैं । इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता - पिता और शुभचिंतकों को दिया । मतवाला से बातचीत करते हुए अरविन्द ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नही थी, पिता जी एक - एक पैसा जुटाकर हमे पढ़ाई के लिए देते रहे । उन्होंने अपने जीवन में बहुत मुश्किलों का सामना किया अब वक्त आ गया है कि मैं उनकी सेवा करूँ । आपको बता दें अरविन्द की प्रारम्भिक शिक्षा क्षेत्र के ही सरकारी स्कूल से हुई, इन्होंने नगर के तिलकधारी महाविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की उसके बाद वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गये । उनकी सफलता से परिवार में ख़ुशी का माहौल है । बधाई देने वालों का ताँता लगा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)