फूंका गया आतंकवाद का पुतला

Desk
0




 जौनपुर। कश्मीर के पुलवामा में सी.आर.पी.एफ जवानों के बस पर किए गये आतंकी हमले के विरोध मे शनिवार को संयुक्त संविदा कर्मी जनहित संघर्ष मोर्चा जौनपुर जिलाध्यक्ष  राज यादव के नेतृत्व में लाइन बाजार तिराहे पर आतंकवादियो का पुतला फूंका  गया एवं मोमबत्ती जलाकर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया , राज यादव ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि एक सिर के बदले दस सिर लाएंगे,  लेकिन यह सिर्फ जुमला साबित हो रहा है । यह  निन्दा करने का समय  नही है , पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब देने का है , अगर इसी तरह का वाक्या लगातार होता रहा तो हम युवा सडक पर उतरने को बाध्य होंगे । इस मौके पर महेन्द्र विश्वकर्मा,  अवनीश यादव उपाध्यक्ष टी डी कालेज, जगदीश योगी , शुभम यादव ,कुलदीप योगी, भईयालाल सरोज, सोनू यदुवंशी, आनन्द यादव जिला सचिव आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)