Jaunpur News: रमानाथ महाविद्यालय ईशापुर जौनपुर मे राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति डॉ विक्रम सिंह तिलक धारी महाविद्यालय जौनपुर ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम में हर दिन स्वय सेवको को नई नई चीजें सीखने को मिलती है और हर छात्र को राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और समाज के हित के लिए कार्य करना चाहिए।
इस मौके पर अजय कुमार मौर्य, सर्वेस कुमार मौर्य, डॉ राज यादव, डॉ पवन कुमार, धुरेन्द्र कुमार मौर्य,शगुन पाठक, कन्हैया गुप्ता, आर्ची शाहू, साजिदा बेगम, रेनू गुप्ता, ज्योति त्रिपाठी, सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।कार्यक्रम का संचालन डाली मौर्या एवम आराधना यादव ने किया।