कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों ओडिसा में है. इस यात्रा का दूसरा चरण 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुआ था. इसमें 67 दिन में 6713 किलोमीटर की दूरी तय करने की योजना बनाई गई. इस यात्रा में राहुल गांधी ने 15 राज्यों के 110 जिलों का भ्रमण करना तय किया हुआ है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा 20 मार्च को मुंबई में पूरी होनी है, लेकिन अब इस यात्रा में बदलाव हुआ है.
• भारत जोड़ो यात्रा का समय 10 दिन का घटाया गया
• 20 के बजाय 10 मार्च तक समाप्त होगी यात्रा
• यूपी में भी राहुल गांधी की यात्रा का समय घटा
• 11 दिन के बजाय अब 6 दिन यूपी में रहेगी यात्रा
• चुनावी तैयारियों के चलते घटाया जाएगा यात्रा का समय