Jaunpur News : योग गुरु राज यादव को किया गया सम्मानित।

Sachin Samar
0

डॉ अख़्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कालेज जौनपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया था।

जिसमे योग प्रशिक्षक राज यादव जिला महाविद्यालय प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर ने, बृक्षासन, ताड़ासन, पवनमुक्तासन, हलासन, शलभासन, शवासन,सहित तमाम आसनों एवं भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, का विधिवत अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी थी।

 और कहा था कि हमारे दैनिक जीवन मे योग की बहुत उपयोगिता है यदि हमे स्वस्थ और खुशहाल जीवन व्यतीत करना है तो हमें योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चहिगे ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रही नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या एवम पूर्व सभासद डॉ रामसूरत मौर्या ने योग प्रशिक्षक राज यादव को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए कहा कि योग से हमारा शरीर ऊर्जावान रहता है। योग के माध्यम से हम तनाव रहित और अपने व्यक्तित्व तथा चरित्र में भी सुधार लाते है। तथा चमकती त्वचा, शांतिपूर्ण मन, अच्छा स्वास्थ्य-जो आप चाहते हैं, योग आपको देता है। योग के लाभ अनंत हैं और इसमें कई बीमारियों का इलाज करने की क्षमता है। स्वस्थ रहने के लिए लोग आज की दुनिया में योगा का अभ्यास कर रहे हैं।

अंत मे कार्यक्रम के समापन में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवधेश मौर्या, डॉ राजबहादुर यादव कार्यक्रम समन्वयक पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, डॉ एल.पी. मौर्या, डॉ जाकिर हुसैन, तस्नीम फातिमा, डॉ इरफान हैदर, डॉ प्रियंका गुप्ता वाणिज्य संकाय,जैगम अब्बास, मोहम्मद हैदर, सत्यम सुंदरम मौर्या, सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)