डॉ. भूपेश हैं इन दस बच्चों के मसीहा, उठाते हैं पढ़ाई - लिखाई एवं उनकी जरूरतों का खर्च

Desk
0

जौनपुर। नए वर्ष की शुरुआत लोग अपने अपने तरीके से करते हैं। कोई रात में पार्टी करता है कोई बर्फबारी का आनंद उठाने शिमला और कश्मीर जाता है। लेकिन रामदयालगंज निवासी डॉ. भूपेश अपने नए साल का पहला दिन अपने लोगों के साथ मनाते हैं। वे क्षेत्र के बड़े बुजुर्गों व बच्चों के साथ मिलकर नव वर्ष का जश्न मनाते हैं। 


डॉ. भूपेश ने गहोरा प्राथमिक विद्यालय के दस होनहार बच्चों को गोद लिया है जिनके पढ़ाई - लिखाई सहित तमाम जरूरत का खर्च वे खुद उठाते हैं। उन्होंने नए साल पर सभी बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किया। उनके पुस्तक, बैग, ड्रेस आदि का खर्च वे स्वयं उठाते हैं। 

क्षेत्रवासियों के साथ नए साल का स्वागत करते डॉ. भूपेश


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)