लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार (CM Yogi Adityanath) के डेप्युटी सीएम पिछले केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले स्वतंत्र देव सिंह के इस्तीफा देने के बाद से यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष की तलाश जोर-शोर से चल रही है। यूपी के राजनीतिक गलियारों में इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि मौर्य को एक बार फिर कमान दी गयी है। हाल ही में उनको विधान परिषद में नेता सदन बना दिया गया था जिससे ये अफवाहें ठंडी पड़ गई थी।
एक दिन पहले रविवार को केशव प्रसाद मौर्य ने ऐसा ट्वीट कर दिया जिससे चर्चाओं का बाजार फिर गर्म हो गया। मौर्य ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा-'संगठन सरकार से बड़ा है।' मौर्य सरकार में हैं और संगठन की तारीफ किए जाने की वजह से फिर उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने की बात कही जा रही है। अब लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि जब केशव प्रसाद प्रदेश अध्यक्ष बन जाएंगे तो नया डेप्युटी सीएम किसको बनाया जाएगा? सोशल मीडिया पर भी यूजर्स तमाम नामों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि मौर्य की जगह किसी दलित चेहरे को नया डेप्युटी सीएम बनाया जा सकता है।