Prayagraj News : कारोबारी लूटकांड में पुलिस की तीन टीमों ने की छापेमारी, 10 को उठाया

Desk
0

file photo


प्रयागराज। शहर के प्रमुख लोहा कारोबारी आरपी गुप्ता के यहां लूट के मामले में लूटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमों ने छापेमारी शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच की टीम ने सोरांव, फाफामऊ में छापेमारी कर पहले लूट कर चुके तीन बदमाशों को उठाया है। पुलिस लाइन में उनसे पूछताछ की जा रही है।

इसी प्रकार सिविल लाइंस, कर्नलगंज थाने की पुलिस देर रात तक बघाड़ा, तेलियरगंज, खुल्दाबाद में दबिश देती रहीं। इन टीमों ने लोकल बदमाशों को उठाकर पूछताछ की। जो पुराने बदमाश घरों में नहीं मिले, उनके रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। कटरा में मनमोहन पार्क के पास सरिया कारोबारी आरपी गुप्ता के यहां लूट से व्यापारी संगठनों में आक्रोश है।

मामले पर गुरुवार को कई व्यापारी नेताओं ने एसएसपी से मुलाकात कर तत्काल वारदात से पर्दा उठाने और बदमाशों के गिऱफ्तारी की मांग की। व्यापारी नेताओं का कहना है कि यदि जल्द घटना न खुली तो प्रदर्शन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)