जौनपुर । उत्तर प्रदेश में अराजकता अपने चरम स्तर पर है, हौशलबुलन्द बदमाश दिनदहाड़े लूटपाट हत्या को अंजाम दे रहे हैं। बीते शनिवार को को लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रंजीतपुर गांव में खेत में पानी भरने को लेकर रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर पर हमला बोल दिया जिससे घर पर खड़ी बाइक छतिग्रस्त हो गयी और परिवार के लोगों को भी चोटें आईं।
जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी जीत बहादुर अपने खेत में पानी भर रहे थे, खेत का पानी बहकर पड़ोसी के खेत में चला गया जिससे वह मार करने पर आमादा हो गया, मनबढ़ ने फोन करके करीब एक दर्जन स्थानीय लौंडों को बुला लिए और वे लोग लाठी डंडे लेकर घर वालों पर धावा बोल दिए सभी लोग अपनी जान बचाकर घर में भाग गए। जिसके बाद मनबढ़ों ने घर पर पत्थरबाजी शुरू कर दिया जिससे वहाँ रखी बाइक छतिग्रस्त हो गयी और कुछ पत्थर घर में आने से चोटें भी लगी। जीत बहादुर ने 112 नम्बर पर फोन करके पुलिस को बुलाया तब बदमाश भाग खड़े हुए, उन्होंने बताया कि इसपर गैंगेस्टर लग चुका है आए दिन यह खुद को डॉन के रूप में स्थापित करना चाहता है बोलता है कि थाने पर इसकी मजबूत पकड़ है जेल जाना और छूटकर बाहर आना उसके लिए आम बात है, मनबढ़ कहता है कि पैसे से खेल पलट सकता है। छिनैती और लूटपाट के पैसे को वह ऊपर तक भेजता है वह गैंग बनाने का दावा करता है, जबकि स्थानीय पुलिस अभी तक उस पर ठोस कार्यवाही नहीं कर पा रही है। पीड़ित रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने कप्तान को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाई की मांग की है।