जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के रोडवेज के पास स्थित शेखपुर तिराहे पर स्थित सांसद श्याम सिंह यादव क ेभाई के घर के सामने दबंगो ने जमकर ईट पत्थर बरसाया और हवा में गोलियां भी दागी गयी। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी है।
स्रोत : शिराज ए हिन्द डॉट कॉम
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव के भाई व पूर्व सपा जिलाध्यक्ष स्व0 वीरेन्द्र यादव का शेषपुर तिराहे पर आवास है आज देर शाम दो गुटो में जमकर मारपीट पत्थरबाजी और हवाई फारिंग हुई है। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।