Jaunpur | सील हुए हॉस्पिटल का बिना इजाजत टूटा ताला

Surendra
0

जौनपुर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्शा जौनपुर अधीक्षक द्वारा सील हंसराज जी पॉली क्लिनिक कटरा चौराहा तेजीबाजार जौनपुर को अवैध तरीके से सील तोड़कर दोबारा संचालित करने का मामला प्रकाश में आया है। बताते हैं कि प्रीति विश्वकर्मा को 16 मार्च 2020 को प्रसव पीड़ा उठने पर हंसराज पाली क्लीनिक पर परिजनों द्वारा ले जाया गया जहां पर एक लड़के का जन्म हुआ लेकिन डॉक्टर की लापरवाही के कारण प्रीति की मौत हो गयी। मामला  17 मार्च 2020 का है । 18 मार्च 2020 को थाना महराजगंज में मुकदमा अपराध संख्या 0034/2020 आई०पी०सी० 304 डॉ० नीलम सिंह पत्नी सुनील सिंह के विरुद्ध दर्ज किया गया और शव का पोस्टमार्टम कराया गया 21 मार्च 2020 को अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बख्शा द्वारा हंसराजी पाली क्लीनिक को सील कर दिया, लेकिन सील के दो माह बाद ही डॉक्टर नीलम सिंह पुनः क्लीनिक को खोलकर संचालित कर रही हैं। जब इसकी जानकारी लोगों में हुई तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर किया गया। तो जिम्मेदार उपजिलाधिकारी बदलापुर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर द्वारा यह जनसूचना में यह बताया की हंसराजी पॉली क्लिनिक को खोलने के लिए हमारे कार्यालय से किसी भी प्रकार का आदेश नहीं हुआ है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर द्वारा यह भी बताया गया कि हंसराजी  पॉली क्लिनिक  हमारे कार्यालय में रजिस्टर्ड नही है।


        

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)