मन्दिर से गले का चेन छिनने के आरोप में महिला को जेल

Surendra
0

 मन्दिर से गले का चेन छिनने के आरोप में महिला को जेल

बक्शा(जौनपुर) थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक साईंनाथ मन्दिर में शनिवार को दर्शन पूजन के दौरान गले से चेन छिनने के प्रयास में गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया गया। मलमास मास में एक माह तक भगवान शिव के जलाभिषेक हेतु शनिवार को मंदिर संरक्षकों द्वारा बारी-बारी से श्रद्धालुओं को गर्भगृह में भेजा जा रहा था। इसी दौरान महिलाओं की झुंड में महिला चेन स्नेचर घुस गई। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हमजापुर गाँव निवासी महिला श्रद्धालु राजकुमारी यादव के गले से मौका देख एक महिला गले से सोने की चेन खींच ली। संयोग ही रहा कि राजकुमारी को एहसास होते ही महिला के हाथ को दबोच लिया। उसी दौरान मन्दिर पुजारियों ने महिला को पकड़ पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुँचे उपनिरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह ने आरोपी महिला को पकड़कर थाने लाये। पूछताछ में आरोपी महिला ने अपना नाम चांदमती उर्फ सुनीता पत्नी सुभाष निवासी परशुरामपुर थाना महराजगंज जिला आजमगढ़ बताई।पूछताछ में महिला ने तीन अन्य महिलाओं की जानकारी दी जो मौके से फरार हो गई। पीड़ित परिवार के सौरभ कुमार यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। उधर मन्दिर में ही दूसरी घटना में राधा पत्नी जयराम निवासी तियरी थाना गौराबादशाहपुर की सोने की लाकेट पर हाथ साफ हो गया। मन्दिर संरक्षिका माला शुक्ला ने बताया कि घटना के समय पुलिस की ड्यूटी नही थी। जबकि सूचना पहले ही दी जा चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)