राकेश मौर्य- संवादाता- मुंगरा बादशाहपुर
मुंगरा बादशाहपुर (जौनपुर)।मुंगरा बादशाहपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना पॉजिटिव संदिग्ध मरीज मिला जिसकी हालत काफी गंभीर है। संपूर्ण भारत लॉक डाउन होने की वजह से छोटे-छोटे गांव से महानगरों में काम कर अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए गए मजदूरो को अब अपने गांव को लौटना पड़ रहा है वही सूरत से 12 दिन पहले चला एक व्यक्ति जिसका नाम श्यामू राजभर पुत्र लाल चंद्र अपने चचेरे भाई रामसमुझ राजभर के साथ जब मुंगरा बादशाहपुर पहुंचा तो उसकी हालत काफी गंभीर हो गई। चचेरे भाई रामसमुझ राजभर से श्यामू राजभर के बारे में पूछताछ के दौरान उसने बताया कि 14 मार्च को काम की तलाश में मैं और मेरा चचेरा भाई मऊ से सूरत गए थे वहां श्यामू राजभर को एक ट्रक का पार्ट बनाने वाली कंपनी में काम मिला, लेकिन संपूर्ण भारत लग डाउन होने की वजह से फैक्ट्री बंद हो गई और हमें मजबूरन सूरत से अपने गांव की ओर पैदल ही निकलना पड़ा, रास्ते में मिले ट्रक का सहारा लेकर जिसमें लगभग 40 व्यक्ति और थे सभी मुंगरा बादशाहपुर के पास पूरउपुर नहर पर उतर गए उसी में उक्त व्यक्ति श्यामू राजभर की हालत काफी गंभीर हो गई, जिसे देख कर उसके चचेरे भाई रामसमुझ राजभर ने 108 नंबर पर फोन किया तो मछली शहर एंबुलेंस उक्त स्थान पर पहुंचकर संदिग्ध मरीज श्यामू राजभर को मुंगरा बादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर छोड़ दिया। डॉक्टर आर पी सिंह और डॉक्टर राम विजय सिंह से बातचीत में उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग जांच की गई है व्यक्ति के शारीरिक लक्षण ठीक नहीं है व्यक्ति के काफी हद तक कोरोना पॉजिटिव होने की संभावना है।