जौनपुर । कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, दैनिक मजदूरी करके कमाने वाले मजदूरों के लिए यह महामारी भुखमरी साबित हो रही है । थाना लाइनबाजार के रसैना क्षेत्र में समाजसेवी संगठन ने गरीबों को राशन, सब्जी सहित जरूरी समान वितरित किया ।
नवचेतना फाउंडेशन के अंतर्गत इस गम्भीर परिस्थिति में गरीबों की सेवा के लिए खाद्य सामग्री वितरित करने की मुहिम शुरू की गयी जिसमें छात्र, अध्यापक, नौकरीपेशा लोगों ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया । खाद्य सामग्रियों को जरूरतमन्द लोगों में वितरण के दौरान शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया साथ ही उन सभी लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी भी दी गयी । इस दौरान राजीव, प्रविन्द, विमल कुमार, प्रमोद, सचिन समर, ट्विंकल ने सहयोग प्रदान किया ।