12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर युवा भारत के बैनर तले पतंजलि योग समिति के पांचों संगठनों की एक सामुहिक बैठक आर्य समाज मंदिर पर की गई।
जिसमे 23 जनवरी को नेता जी शुभाष चन्द्र बोस के जयंती के असवर पर आयोजित होने वाली योगासन प्रतियोगिता की रणनीति बनाई गई जिसमें जूनियर वर्ग 9 से 14 वर्ष एवम सीनियर वर्ष 15 से 25 वर्ष के बच्चे प्रतिभाग कर सकते है।
इस मौके पर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी शशिभूषण योगी, सह राज्य प्रभारी अचल हरिमूर्ति जी, जिला महाविद्यालय प्रभारी राज योगी, सिकन्दर आर्य, नंदलाल योगी, सदर तहसील प्रभारी जगदीश योगी, संवाद प्रभारी विकाश योगी, मुन्नार राम, संजय श्रीवास्तव, संतोष योगी सहित तमाम पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
पंजीकरण के लिए के निम्न नम्बर पर सम्पर्क करें।
8299542886, 9918828797, 8382880123, 8687005767