JaunpurSamachar : क्या अनसुलझा रह जाएगा करोड़ों का सर्राफा लूट कांड TheMatvala

Desk
0

अंधेरे में हाथ पैर चला रही है पुलिस, व्यापारी संगठनों में पसरा सन्नाटा, शासन को नहीं दिख रही दिलचस्पी



हाल ही में जौनपुर में हुए सर्राफा दुकान पर करोड़ों की लूटपाट मामले में पुलिस जहां अंधेरे में हाथ पैर चला रही है वही जनपद में आधा दर्जन से ज्यादा व्यापारी संगठनों में सन्नाटा पसरा हुआ है। रस्मी  तौर पर विरोध दर्ज कराने के  अलावा इन्होने अब तक  खुलासे को लेकर प्रशासन पर कोई ऐसा दबाव नहीं बनाया, कि वह मजबूरी बन जाए वही शासन को भी इस मामले के खुलासे को लेकर दिलचस्पी नहीं दिख रही है। जनपद प्रवास के दौरान सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने जिस तरीके से पीड़ित को नजरअंदाज करते हुए मिलने से इनकार किया वह पुलिस और शासन को  राहत देने वाला संदेश माना जा सकता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)