क्रांतिकारियों ने आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था : राज यादव

Desk
0

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एक कार्यक्रम के दौरान राज यादव जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनि जौनपुर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व जिसे पूरा देश एक साथ मिलकर मनाता है। 15 अगस्त के दिन को भारत के इतिहास का सबसे सर्वश्रेष्ठ दिन माना जाता है क्योंकि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश गुलामी की जंजीरों को तोड़ते हुए स्वतंत्र हुआ था और देश को आजाद करने के लिए न जाने कितने स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान गंवाई थी। 200 साल तक ब्रिटिश साम्राज्य की गुलामी और अत्याचार सहने के बाद भारत को आजादी मिली थी। जिसकी खुशी में पूरा देश जश्न मनाता है।

आज हम जश्न मना रहे हैं, खुले में सांस ले रहे हैं, आजाद घूम रहे हैं, लेकिन एक समय था जब लोग आजादी पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। अंग्रेजों ने भारतीयों पर बहुत अत्याचार किया था और लोग उसे सहन कर रहे थे। लेकिन हमारे देश में ऐसे-ऐसे अनमोल हिरे जन्मे जिन्होंने भारत को आजादी दिलाने के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया। लेकिन यहां जो सबसे ध्यान देने वाली बात ये है कि ऐसा नहीं है कि उनके परिवार नहीं थे। लेकिन उन्होंने अपने परिवार के बारे में नहीं बल्कि पूरे देश के परिवार के बारे में सोचा और बस आजादी के लिए जंग लड़ने निकल गए। लेकिन सिर पर कफन बांध कर भारत माता को आजाद कराने की जंग में अनेक कष्ट सहने पड़े। उन स्वतंत्रता सेनानियों के कारण ही भारत आजाद हुआ और उन महान व्यक्तियों के बलिदान की वजह से ही हम सब मिलकर 15 August को भारत का 73वा स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं।


Advertisement





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)