जौनपुर समाचार । जनपद की अग्रणी दवा व्यवसायी संस्था केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने डॉक्टर शफीक खान के इस गोरखधंधे का मामला उजागर होने के बाद जिला प्रशासन से त्वरित जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।अपने बयान में संगठन के महासचिव राजेंद्र निगम ने कहा है कि उनका संगठन दवा व्यवसाय में ऐसी गतिविधियों का लगातार विरोध करता रहा है। इस संबंध में समय-समय पर उन्होंने चिकित्सालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कर चिकित्सकों द्वारा लिखी जा रही गैरजरूरी, महंगी, गुणवत्ताहीन और कमीशन वाली दवाओं पर रोक लगाने की मांग की है ।
जिला प्रशासन द्वारा इस पर एक बार कार्यवाही कर ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा जांच भी कराई जा चुकी है। हस्तक्षेप के बाद मामला कुछ दिन शांत रहा फिर चालू हो गया और अब तो यह गोरखधंधा चरम पर है।