#बीएचयू CHS Boys में दाखिले के लिए कटऑफ जारी, 21 जून से होगी काउंसिलिंग | #thematvala

Desk
0


बीएचयू से संबद्ध सेंट्रल हिंदू स्कूल (CHS) ब्वायज में कक्षा छह, नौ तथा 11वीं में प्रवेश के लिए मंगलवार को कटऑफ लिस्ट जारी कर दी गई। कक्षा छह की काउंसिलिंग 21 जून से सेंट्रल हिंदू ब्वायज स्कूल में होगी। कक्षा छह में सामान्य वर्ग का कटऑफ 86 व बीएचयू स्टाफ सामान्य का 33 अंक है। दिव्यांगों के लिए 76 अंक, एससी 81, एसटी 78, बीएचयू इम्पलाइ एससी, एसटी तथा दिव्यांगों के लिए 25 अंक रखा गया है।

सेंट्रल हिंदू स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. नीरू बहल ने बताया कि कक्षा नौ में समान्य वर्ग का कटऑफ 69, एससी का 58, एसटी का 56, दिव्यांग का 57 रखा गया है। जबकि बीएचयू इम्पलाई वर्ग में सामान्य बर्ग के लिए 33 अंक, एसी, एसटी तथा दिव्यांगों वर्ग में 25 अंक पाने वालों की काउंसिलिंग होगी।

कक्षा 11 मैथ ग्रुप में सामान्य वर्ग 71, एससी 63, एसटी 57 तथा दिव्यांग वर्ग में 65 अंक पाने वालों को काउंसिलिंग लेटर भेजा जाएगा। इसमें बीएचयू इम्पलाई वर्ग में 39 अंक पाने वाले तथा बीएचयू इम्पलाई एससी, एसटी तथा दिव्यांगों के लिए कटऑफ 25 अंक है।

11वीं बॉयो ग्रुप में सामान्य के लिए 68, एससी 60, एसटी 58 तथा दिव्यांग 49 अंक वालों की काउंसिलिंग होगी। जबकि बीएचयू इम्पलाई वर्ग में सामान्य वर्ग में 34 अंक पाने वाले तथा एसी व एसटी को जिन्होंने 25 अंक प्राप्त किया को काउंसिलिंग लेटर भेजा जाएगा।

11वीं कला व वाणिज्य वर्ग में सामान्य वर्ग में 73 अंक पाने वाले, एससी 69, एसटी 61, दिव्यांग 56 वालों की काउंसिलिंग होगी। बीएचयू इम्पलाई वर्ग के सामान्य वर्ग वाले अभ्यर्थियों को जिन्होंने 36 अंक, एससी व एसटी वर्ग में 25 अंक प्राप्त किया है की भी काउंसिलिंग होगी।

सेंट्रल हिंदू स्कूल बोर्ड के चेयरमैन प्रो. आरएस दुबे ने बताया कि कक्षा छह की काउंसिलिंग 21 जून को सुबह आठ बजे से आरंभ होगी। जबकि कक्षा नौ की 22 जून, 11वीं मैथ 24, बायो 25 तथा कला एवं वाणिज्य की काउंसिलिंग 26 जून को होगी। कक्षा 11वीं में पांच पेड सीटों की व्यवस्था है। इसकी काउंसिलिंग 27 जून को सुबह आठ बजे से आंरभ होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)