जौनपुर । जौनपुर सदर लोकसभा क्षेत्र 73 से शनिवार को नामांकन करने पहुँचे गठबंधन (बसपा) के प्रत्याशी श्याम सिंह यादव के रैली में मौजूद पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव 'ललई' ने गठबंधन को जिताने की अपील की उन्होंने कहा देश की जनता पूरी तरह महापरिवर्तन चाहती है, पाँच सालों में जनता का शोषण हुआ है, जौनपुर का विकास भी पूरी तरह ठप रहा है लेकिन जनता अब जाग चुकी है और गठबंधन को भारी मतों से विजयी बनाएगी । साथ ही उन्होंने श्याम सिंह यादव को भी शुभकामनाएं दी ।
Jaunpur News : गठबंधन प्रत्याशी के नामांकन में पहुँचे ललई, दी जीत की शुभकामनाएं The Matvala
0
Tags