मताधिकार का प्रयोग ना करने पर खाता से नही कटेगा पैसा

Desk
0

सोशल मीडिया पर पैसा कटने की खबर भ्रामक

लोकसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग ना करने पर खाता से पैसा कटने की खबर से क्षेत्र सहित आस पास के लोग परेशान नजर आ रहे थे। जिसकी जानकारी होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने ऐसे कोई भी आदेश न होने की बात कही।
दरसल सोसल मीडिया पर कुछ भ्रामक खबरे चल रही थी कि अगर जो मतदाता वोट नही देगा तो उसके बैंक एकाउन्ट से 350 रुपये कट जायेगे और वोटर्स के एकाउन्ट में पैसा नही होगा तो उसका पैसा मोबाइल फोन रिचार्ज कराते समय कट जायेगा।
इस सम्बंध में क्षेत्र के उपजिला निर्वाचन अधिकारी से दूरभाष पर जब सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि समाचार पूर्णतया भ्रामक एवं निराधार हैं। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस तरह का कोई आदेश जारी नही किया है। इस तरह की खबरे भ्रामक, निराधर एवं सत्य से परे है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाही खबरों पर मतदाता ध्यान न दें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)