वाराणसी : पहड़िया मंडी से सब्जी लेकर नेपाल गया आजतक नहीं लौटा, महीनों से थाने का चक्कर काट रही माँ

Desk
0
वाराणसी । पहड़िया निवासी महेंद्र वर्मा पुत्र विसु वर्मा पिछले दो साल से नेपाल के जेल में बंद है । महेंद्र ट्रांसपोर्ट में काम करता है । माँ अमरावती देवी के अनुसार "वह पहड़िया मंडी से सब्जी लेकर नेपाल गया था वहाँ उसे झूठे केस में फंसा दिया गया है और छोड़ने के लिए दो लाख रुपए की मांग कर रहे हैं, गाड़ी लोन पर है बैंक वाले भी परेशान करते रहतें है ।"
महेंद्र की माँ गरीब है उसके पास फूटी कौड़ी नही, जमीन जायदाद भी नही जिसे बेचकर वह अपने पुत्र को वापस लाने के लिए और बैंक का कर्ज चुकाने के लिए रुपए दे सके, इसलिए वह कार्टन के तख्त पर लिखकर प्रशासन और लोगों से लगातार कई महीनों से गुहार लगा रही है कि उसकी मदद करें । साथ ही प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री तक अपनी बात रखने के लिए उनसे मिलना चाहती है । लेकिन अभी तक मायूसी ही हाथ लगी है ।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)