जौनपुर ( मड़ियाहूं ) । पुलवामा में शहीद हुए प्रदेश के बारह सीआरपीएफ जवानों के परिवार को न्याय दिलाने के लिए जिला मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख लाल प्रताप यादव के नेतृत्व में 27 फरवरी को सुबह ग्यारह बजे से सायं पाँच बजे तक धरना प्रदर्शन किया जायेगा । श्री यादव ने कहा दिल्ली सरकार के भांति एक करोड़ रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिलने तक धरना जारी रहेगा ।
धरने में भारतीय किसान यूनियन भी शामिल होगी । जिला अध्यक्ष राजनाथ यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारतीय किसान यूनियन भी इस धरना को अपना समर्थन देगी ।