रविदास जयंती में शामिल होंगे पीएम, तैयारी पूरी

Desk
0


वाराणसी । सन्त रविदास की 642वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर प्रसाशन ने कमर कस ली है । तैयारियां अपने अंतिम चरण पर हैं । सभा को सम्बोधित करने के लिए मंच का निर्माण लगभग पूरा हो गया है ।
सन्त रविदास जन्म स्थली सीरगोवर्धनपुर गाँव में श्रद्धालुओं का जत्था देश के कोने - कोने से पहुँच रहा है । विदेशी श्रद्धालु भी जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए आ रहे हैं । उनके लिए अस्थाई पंडालों का निर्माण किया गया है । ट्रस्ट के मुताबिक रविवार तक 1500 लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं । इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने के लिए 19 फरवरी को आ रहे हैं । रैदास जयंती पर प्रधानमंत्री का यह दूसरा आगमन है । पिछले जयंती पर भी वे शामिल हुए थे । इस बार वे मंदिर परिसर में स्थित लंगर हाल में लंगर चखेंगे और इसके बाद श्रद्धालुओं को सम्बोधित भी करेंगे । प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं । सीर गेट से सभास्थल तक फुटपाथ पर कोई भी दुकान न लगाने का निर्देश दिया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)